Date: Oct 17, 2023

By Pragya

भारत में बर्फबारी की खूबसूरत जगहें

सीजन की पहली बर्फबारी 

भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में 16 अक्टूबर को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. भारत में इन जगहों पर बर्फबारी जरूर देखनी चाहिए. 

Pic Courtesy: Pexel

लद्दाख

ठंड की रातों में यहां का तापमान -30 से -40 डिग्री तक चला जाता है. बर्फ की चादर में लिपटे यहां के सफेद पहाड़ और एकदम साफ नीला आसमान देखते ही बनते हैं.

Pic Courtesy: Social Media

ज़ुलुक, सिक्कम 

बर्फबारी के मौसम में सिक्कम के इस हिल स्टेशन को जरूर देखना चाहिए. यहां के 3,413 मीटर की ऊंचाई पर स्थित थंबी व्यूपॉइंट से बेहतरीन बर्फबारी देखने को मिलती है. 

Pic Courtesy: Social Media

नारकंडा, हिमाचल प्रदेश

इस हिल स्टेशन में बर्फबारी देखना है तो नवंबर और दिसंबर का महीना सबसे बढ़िया समय है. यहां जाएं तो स्कीइंग भी जरूर करें.

Pic Courtesy: PTI

धनौल्टी, उत्तराखंड 

इस हिल स्टेशन को अपने पड़ोसी हिल स्टेशन मसूरी के चलते इतनी पहचान नहीं मिली. लेकिन सर्दियों के मजें लेने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है. 

Pic Courtesy: PTI

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर 

यहां भारत की सबसे ऊंची और लंबी केबल कार गुलमर्ग गोंडोला चलती है. इसे दुनिया भर में स्कीइंग के लिए सबसे बढ़िया जगह माना जाता है. 

Pic Courtesy: PTI

शिमला, हिमाचल प्रदेश 

दिसंबर से फरवरी के बीच यहां बर्फबारी होती है. लेकिन ये इतना मशहूर है कि इस समय यहां टूरिस्ट्स की भीड़ उमड़ पड़ती है.

Pic Courtesy: Social Media

औली, उत्तराखंड 

यहां बर्फबारी के साथ-साथ स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग का मजा भी ले सकते हैं. यहां बर्फबारी देखने के लिए सबसे अच्छा समय जनवरी-फरवरी का है.

Pic Courtesy: Social Media

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146