Date: Oct 03, 2023

By Pragya

अक्टूबर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहें 

त्यौहार और छुट्टियों का मौसम 

बारिश लगभग खत्म हो गई है और त्यौहारों का मौसम आ गया है. दशहरा, दिवाली के चलते अगले कुछ दिन बहुत छुट्टियां होने वाली हैं.

Pic Courtesy: Pexel

कहां घूमें? 

अब छुट्टियां हैं तो घूमना तो बनता है. आइए जानते हैं अक्टूबर में घूमने के लिए भारत की सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में.

Pic Courtesy: Pexel

कलकत्ता, पश्चिम बंगाल 

दुर्गा पूजा में कलकत्ता घूमने के मज़े ही अलग हैं. दशहरे से पहले कलकत्ता जाना बनता है. यहां जाएं तो हावड़ा ब्रिज, इंडियन म्यूज़ियम और टीपू सुल्तान की मस्जिद ज़रूर देखें. 

हम्पी, कर्नाटक 

यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट हम्पी अक्टूबर में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. खासकर अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो बस बैग उठाकर निकल जाइए.

ऋषिकेश, उत्तराखंड 

वैसे तो यहां कभी भी जाया जा सकता है लेकिन ठंड से पहले यहां जाने का मज़ा ही कुछ और है. घाट और मंदिरों के इस शहर में भक्ति के साथ एडवेंचर का भी पूरा स्कोप है. 

पचमढ़ी, मध्यप्रदेश 

सतपुड़ा की रानी कहलाने वाला ये हिलस्टेशन अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए बहुत ही सुंदर जगह है. आप यहां झरने, गुफाओं, सफारी और हाइकिंग का भी मज़ा ले सकते हैं. 

दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल 

भारत के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशनों में से एक दार्जलिंग घूमने का भी ये सबसे बढ़िया समय है. यहां ज़ूलोजिकल पार्क, रॉक गार्डन, टाइगर हिल जैसी जगहें ज़रूर घूमें 

लाहौल स्पीति, हिमाचल प्रदेश 

एडवेंचर करने वालों के लिए एक बढ़िया डेस्टिनेशन है. बौद्ध मठों और हिमालय के फुट हिल्स के बेहतरीन नज़ारे हैं यहां.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146