Date: July 25, 2023
By Upasana
स्काईडाइविंग के लिए सबसे पॉपुलर जगहें
स्काईडाइविंग के शौकीन
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में स्काईडाइविंग का सीन देखकर कई लोगों ने तय कर लिया था कि वो भी जिंदगी में एक न एक बार स्काईडाइविंग का मजा जरूर लेंगे.
Pic Courtesy: PEXELS
पॉपुलर डेस्टिनेशन
भारत सहित दुनिया में कई जगहों पर स्काईडाइविंग कराई जाती है. लेकिन असल मजा लेना चाहते हैं तो इन जगहों पर ट्राई करना चाहिए.
Pic Courtesy: Unsplash
1. कोस्टा ब्रावा, स्पेन
स्पेन के कोस्टा ब्रावा में दूर-दूर से लोग स्काईडाइविंग का एक्सपीरियंस लेने आते हैं. वजह है, आसमान से दिखने वाले भूमध्यसागरीय समुद्र के खूबसूरत नजारे.
Pic Courtesy: Unsplash
2. इंटरलेकेन, स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड में स्काईडाइविंग करते हुए आसमान से नीचे उतरने पर बर्फ से ढकी हुई ऊंची-ऊंची चोटियां नजर आती हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
3. फॉक्स ग्लेशियर, न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड का फॉक्स ग्लेशियर भी स्काईडाइविंग की चर्चित लोकेशन में से एक है. आसमान से बर्फ के ऊंचे पहाड़ और मैदान दिखते हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
4. दुबई, यूएई
आबूधाबी में स्काईडाइविंग करते हुए डाइवर्स को बुर्ज खलीफा और पाम जुमेरा का बर्ड आई व्यू मिलता है. ज्यादातर भारतीय स्काईडाइविंग के लिए आबूधाबी को पसंद करते हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
5. हवाई, USA
हवाई का इलाका दुनिया के खूबसूरत उष्णकटिबंधीय जंगलों में से एक है. यहां स्काईडाइविंग करते हुए हरे-भरे जंगलों से लेकर नीले पानी का नजारा देखने को मिलता है.
Pic Courtesy: Unsplash
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना