Date: August 3, 2023
By Upasana
दिल्ली में स्ट्रीट फूड
दही भल्ला
चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास नटराज की दुकान पड़ती है. यहां सिर्फ दो ही चीजें मिलती हैं दही भल्ला और आलू टिक्की.
Pic Courtesy: Unsplash
कबाब
डिफेंस कॉलोनी में फ्लाईओवर मार्केट के पास है सलीम कबाब. नॉनवेज के शौकीन हैं तो एक बार यहां जरूर जाएं.
Pic Courtesy: Unsplash
जलेबी
चांदनी चौक के दरीबा कालां रोड में ओल्ड फेमस जलेबी वाला काफी मशहूर है. यहां जलेबियां देसी घी में बनती हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
परांठे
पुरानी दिल्ली में 1870 के दशक से परांठे की दुकानें खुली हुई हैं. उस समय की कुछ दुकानें अभी भी हैं.
Pic Courtesy: Unsplash
छोले भटूरे
पहाड़गंज के चूना मंडी में सीताराम दीवान चंद के छोले भटूरों के स्वाद का कोई तोड़ ही नहीं है.
Pic Courtesy: Freepik
रोशन दी कुल्फी
नई दिल्ली के बीडनपुरा में अजमल खान रोड पर मौजूद ये दुकान अपनी कुल्फी के लिए मशहूर है.
Pic Courtesy: blogspot
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना