IPL 2015 में एबी ने मुंबई के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 133 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और चार छक्के लगाए थे.
Image: PTIIPL 2009 में डिविलियर्स ने चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों में 105 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे.
Image: PTIIPL 2016 में डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ महज 52 गेंदों में नाबाद 129 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में एबी ने 10 चौके और 12 छक्के मारे थे.
Image: PTIIPL 2016 का क्वालीफायर. गुजरात के खिलाफ RCB के 29 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. इसके बाद एबी ने 47 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.
Image: PTIIPL 2018 का 19वां मैच. DC vs RCB. 175 के जवाब में डिविलियर्स ने महज 39 गेंदों में 90 रन की पारी खेली थी. एबी ने 10 चौके व 5 छक्के जड़े.
IPL 2020 का 28वां मुकाबला. शारजाह में डिविलियर्स ने KKR के खिलाफ महज 33 गेंदों में 73 रन की पारी खेली थी. जिसमें 5 चौके और 6 छक्के भी शामिल थे.
Video : Instagram/ AB de VilliersIPL 2020 का 33वां मुकाबला. RR के खिलाफ जीत के लिए RCB को 12 गेंदों में 35 रन की जरूरत. इस मैच में एबी ने 22 गेंदों में 55 रन ठोक टीम को जीत दिलाई थी.
Image: PTIIPL 2012 में डिविलियर्स ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 17 गेंदों में नाबाद 47 रन की पारी खेली थी. इसी मैच में एबी ने स्टेन के एक ओवर में 23 रन ठोके थे.
Image: PTI