बेसन की मदद से वजन होगा कम 

10 Aug 2024

Author: Shivangi

कई बार लोग वजन कम करने के लिए अपने खाने की डोज़ कम कर देते हैं. जो कई बार कमजोरी का कारण भी बन जाता है. ऐसे में हम अपने खाने में बेसन से बनी कुछ चीजों को जोड़ सकते हैं.

वजन

Image Credit: Meta AI

बेसन स्वाद में अच्छा होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. बेसन में विटामिन-बी, प्रोटीन, फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जिसे खाने से ताकत मिलती है. 

पोषक तत्व

Image Credit: Meta AI

ढोकला एक गुजराती स्नैक है. इसे खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है. अच्छी बात ये है कि इसे स्टीम कर के बनाया जाता है. इसलिए तेल का इस्तेमाल नहीं होता है. जिससे वजन जल्दी नहीं बढ़ता है. 

ढोकला

Image Credit: Wikipedia

बेसन के चीले को सुबह के नाश्ते में भी जोड़ सकते हैं. इसमें प्रोटीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इसे खाने के बाद लंबे समय तक पेट भरा-भरा महसूस होता है. 

चीला

Image Credit: Meta AI

बेसन का हलवा स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है. इसे बनाते वक्त चीनी की जगह लो-कैलरी स्वीटनर का यूज कर सकते हैं. 

हलवा

Image Credit: Meta AI

बेसन के पकौड़े में कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है. जो स्वाद के साथ-साथ सेहत में भी फायदेमंद होता है. अगर वजन कम करना है तो पकौड़े को बनाते वक्त कम तेल का इस्तेमाल करें.

पकौड़े

Image Credit: Pexels

बेसन के लड्डू में कई तरह के ड्राई फ्रूट्स होते हैं. जो पोटेशियम और फाइबर से भरा होतेै हैं. बिजी लाइफस्टाइल में लड्डू को बीच-बीच में खा सकते हैं. इसे खाने से भूख नहीं लगती है. 

लड्डू

Image Credit: Pexels 

मठरी बेसन से बना एक सूखा स्नैक है. ये स्वाद में कुरकुरा होता है. इसे खास कर चाय के साथ खाया जाता है. इसे सुबह-शाम कभी भी नाश्ते के रूप में खाया जा सकता है.  

मठरी 

Image Credit: Pexels