50 करोड़ का ये कुत्ता कौन सा है?

24 March 2025

Author: Shivangi

एक कुत्ते को खरीदने के लिए कोई ही कितने पैसे खर्च कर सकता है? ज्यादा से ज्यादा 2 से 5 लाख. इससे भी ज्यादा हुआ तो 10 लाख.

महंगा कुत्ता

Image Credit: Pexel

लेकिन बेंगलुरु के एक शख्स ने कुत्ता खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च डाले.

50 करोड़

Image Credit: Pexel

यह एक Cadabomb Okami कुत्ता है, जो वुल्फडॉग प्रजाति का है.

Cadabomb Okami

Image Credit: Pexel

कदाबॉम्ब ओकामी को दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग बताया जा रहा है.

वुल्फडॉग

Image Credit: Pexel

कई रिपोर्ट के मुताबिक, यह कुत्ता मिक्स ब्रीड है. इसका मतलब यह है कि इसके माता-पिता अलग-अलग नस्ल से हैं.

मिक्स ब्रीड

Image Credit: Pexel

इस कुत्ते को अपनी नस्ल का सबसे पहला कुत्ता बताया जा रहा है. जिसे कदाबॉम्ब ओकामी नाम दिया गया है.

नस्ल

Image Credit: Pexel

रिपोर्ट के मुताबिक, कदाबॉम्ब ओकामी की उम्र अभी केवल आठ महीने है. लेकिन इसका वजन 70 किलो से भी ज्यादा है और ऊंचाई 30 इंच है.

उम्र

Image Credit: Pexel

ओकामी जंगली भेड़िये और कॉकेशियन शेफर्ड को क्रॉस करके बनाया गया है. कॉकेशियन शेफर्ड ब्रीड के कुत्ते आर्मेनिया, अजरबैजान, रूस और जॉर्जिया में पाए जाते हैं.

कॉकेशियन शेफर्ड

Image Credit: Pexel