24 March 2025
Author: Shivangi
एक कुत्ते को खरीदने के लिए कोई ही कितने पैसे खर्च कर सकता है? ज्यादा से ज्यादा 2 से 5 लाख. इससे भी ज्यादा हुआ तो 10 लाख.
Image Credit: Pexel
लेकिन बेंगलुरु के एक शख्स ने कुत्ता खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च डाले.
Image Credit: Pexel
यह एक Cadabomb Okami कुत्ता है, जो वुल्फडॉग प्रजाति का है.
Image Credit: Pexel
कदाबॉम्ब ओकामी को दुनिया का सबसे महंगा वुल्फडॉग बताया जा रहा है.
Image Credit: Pexel
कई रिपोर्ट के मुताबिक, यह कुत्ता मिक्स ब्रीड है. इसका मतलब यह है कि इसके माता-पिता अलग-अलग नस्ल से हैं.
Image Credit: Pexel
इस कुत्ते को अपनी नस्ल का सबसे पहला कुत्ता बताया जा रहा है. जिसे कदाबॉम्ब ओकामी नाम दिया गया है.
Image Credit: Pexel
रिपोर्ट के मुताबिक, कदाबॉम्ब ओकामी की उम्र अभी केवल आठ महीने है. लेकिन इसका वजन 70 किलो से भी ज्यादा है और ऊंचाई 30 इंच है.
Image Credit: Pexel
ओकामी जंगली भेड़िये और कॉकेशियन शेफर्ड को क्रॉस करके बनाया गया है. कॉकेशियन शेफर्ड ब्रीड के कुत्ते आर्मेनिया, अजरबैजान, रूस और जॉर्जिया में पाए जाते हैं.
Image Credit: Pexel