19 Aug 2024
Author: Shivangi
फेस सिरम चेहरे को मुलायम और चमकदार बना देते हैं. लेकिन चेहरे पर लगाने से पहले ये ध्यान देना चाहिए कि इसे सही तरीके से यूज किया जाए.
Image Credit: Pexels
फेस सिरम एक ऐसा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जिससे त्वचा को मेडिकली फायदे होते हैं. इसमें कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं जो काफी तेजी से काम करते हैं.
Image Credit: Pexels
अपने स्किन टाइप के अनुसार ही फेस सिरम का इस्तेमाल करना चाहिए. गलत सिरम चुनने से स्किन को नुकसान हो सकता है.
Image Credit: Pexels
त्वचा पर फेस सिरम बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी कुछ बूंद ही त्वचा के लिए काफी होंगी.
Image Credit: Pexels
किसी भी दो टाइप के एक्सफ़ोलीएटिंग सिरम को साथ इस्तेमाल करने से बचें. एक्सफ़ोलीएटिंग सिरम उसे कहते हैं, जो चेहरे की डेड स्किन को निकालने में मदद करता है.
Image Credit: Pexels
ऐसा करने से त्वचा ड्राई हो सकती है और स्किन पर जलन का कारण भी बन सकती है.
Image Credit: Pexels
जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है, उन लोगों को विटामिन सी बेस्ड सिरम इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Image Credit: Pexels
विटामिन सी बेस्ड सिरम से त्वचा पर जलन हो सकती है.
Image Credit: Pexels