मिलेट्स के सेवन से सेहत को कई लाभ 

9 Aug 2024

Author: Shivangi

पिछले कुछ समय से मिलेट्स की खूब चर्चा है. मिलेट्स यानी मोटा अनाज. जैसे ज्वार, बाजरा, रागी और कंगनी. इन्हें गेंहू का हेल्दी ऑल्टरनेटिव माना जाता है.

मिलेट्स 

Image Credit: Pexels

यानी, जो लोग ज़्यादा गेंहू नहीं खाना चाहते, वो मिलेट्स खा सकते हैं. इससे कई फायदे होते हैं.

गेंहू 

Image Credit: Pexels

डाइटिशियन के मुताबिक मिलेट्स में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं. जैसे मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, मैंगनीज़ और आयरन. ये B विटामिंस, खासकर नायसिन, बी 6 और फोलिक एसिड का भी अच्छा सोर्स होता है.

पोषक तत्व 

Image Credit: Pexels

मिलेट्स में फाइबर की मात्रा पाई जाती है. जो पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. 

फाइबर

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को कब्ज़ की दिक्कत है. उनलोगों के लिए भी  मिलेट्स काफी फायदेमंद होता है. 

कब्ज़ 

Image Credit: Pexels

ये ग्लूटन फ्री भी होते हैं. यानी इनमें ग्लूटन नहीं होता. ग्लूटन एक प्रोटीन है जो गेंहू, राई और जौ में पाया जाता है. 

ग्लूटन फ्री  

Image Credit: Pexels

जो लोग डायबिटीज़ से पीड़ित है उनलोगों के लिए मिलेट्स खाना बेस्ट ऑप्शन है. 

डायबिटीज़ 

Image Credit: Pexels

मिलेट्स में ज़िंक-आयरन जैसे मिनरल्स और विटामिंस पाए जाते हैं. जो बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. साथ ही मिलेट्स के सेवन से हड्डियां भी मजबूत होती है. 

इम्यून सिस्टम

Image Credit: Meta AI