नाश्ते में ये चीला जरूर खाएं

15 Aug 2024

Author: Shivangi

ज्यादातर लोग सिर्फ बेसन का चीला ही खाते हैं. लेकिन बेसन के अलावा भी कई और चीले हैं, जिन्हें घर पर आसानी से बनाया जा सकता है.

चीला 

Image Credit: Pexels

बेसन के चीले को सुबह के नाश्ते के लिए काफी पसंद किया जाता है. इसे बेसन में सब्जियां मिलाकर बनाया जाता है.

बेसन

Image Credit: Meta AI

मूंगदाल के चीले को मूंगदाल के पेस्ट से बनाया जाता है. इसमें हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, और हरा धनिया मिलाया जाता है.

मूंगदाल

Image Credit: Pexels

मेथी के चीले को बनाने के लिए मेथी के पत्तों को बेसन के पेस्ट में मिलाकर बनाया जाता है.

मेथी

Image Credit: Meta AI

ओट्स के चीले को बनाने के लिए ओट्स के पेस्ट की जरूरत होती है. इसमें बेसन और सब्जियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ओट्स

Image Credit: Meta AI

मक्के के चीले में मक्के के अलावा बेसन का भी इस्तेमाल किया जाता है.

मक्के

Image Credit: Meta AI

रवा चीला में सूजी का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें चाहें तो बेसन और कटी हुई सब्जियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

रवा चीला

Image Credit: Pexels

दही चीला में बेसन और मसालों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसमें दही मिलाया जाता है.

दही चीला

Image Credit: Pexels