कई बीमारियों से  बचाएगा पपीते के पत्तों का जूस 

23 July 2024

Author: Shivangi 

पपीता तो कतई लाभदायक है पर उसके पत्ते भी उतने ही काम के हैं. पत्तों में कई बीमारियों का निदान छुपा है.

पपीता  

Image Credit: Pexels

पपीते की पत्तियों में विटामिन ए, सी, के, बी पाया जाता है. जिससे ना सिर्फ हमारी त्वचा अच्छी होती है. बल्कि इससे कैंसर का खतरा भी कम होता है. 

विटामिन का भंडार 

Image Credit: Pexels

बरसात में लोग डेंगू के शिकार हो जाते हैं. जिसमें हमारे प्लेटलेट काउंट काफी कम हो जाते हैं. पपीते के पत्तों का जूस इनको बढ़ाने में मददगार होते हैं. 

डेंगू

Image Credit: Pexels

जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें पपीता के पत्तों का जूस पीना चाहिए. इससे ब्लड शुगर बेलेंस रहता है. 

डायबिटीज

Image Credit: Pexels

पपीते के पत्ते के जूस से त्वचा स्वस्थ रहती है. इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी और विटामिन ई हमारी स्किन को सूरज से निकलने वाले हार्मफुल रेज से बचाता है.

स्किन 

Image Credit: Pexels

पपीते के पत्तों के जूस में एंटी-केंसर के गुण पाए जाते हैं. जो कैंसर सेल्स को बॉडी में बढ़ने से रोकते हैं. 

कैंसर

Image Credit: Pexels

पपीते के पत्तों के जूस से कोलेस्ट्रोल भी कंट्रोल रहता है. इसके अलावा ये लीवर से जुड़ी समस्या को भी कम करता है. 

कोलेस्ट्रॉल

Image Credit: Pexels

इस जूस को पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त होती है. इसके अलावा इस जूस को पीने से सूजन भी दूर होती है. 

पाचन क्रिया

Image Credit: Pexels