एक ग्लास जूस के फायदे   

30 July 2024 

Author: Shivangi

लौकी की सब्जी भारतीय घरों में आमतौर पर बनती ही है. लेकिन अगर आपको सब्जी खाना पसंद नहीं तो लौकी का जूस भी पी सकते हैं. 

लौकी

Image Credit: Meta AI 

लौकी कई गुणों से भरपूर होती है. ये सब्जी मिनरल, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स है. 

गुण

Image Credit: Meta AI 

लौकी के जूस में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जिससे हमारा पाचन तंत्र बेहतर होता है. साथ ही पेट भी साफ रहता है. 

पेट दुरुस्त 

Image Credit: Meta AI 

लौकी के जूस में पाया जाने वाला विटामिन C हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. जिससे हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं. 

विटामिन C

Image Credit: Meta AI 

शुगर के मरीज लौकी का जूस पी सकते हैं .इस जूस में पानी और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है. जिससे शुगर कंट्रोल होता है. 

डायबिटीज 

Image Credit: Meta AI 

लौकी का जूस किडनी के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. जूस को पीने से हमारी किडनी अच्छे से काम करती हैं. 

किडनी

Image Credit: Meta AI 

लौकी के जूस को रोजाना अपने रूटीन में शामिल करने से हमारा कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है. 

कोलेस्ट्रॉल

Image Credit: Meta AI 

लौकी का जूस त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. इसे पीने से स्किन हाइड्रेट होती है और चेहरा साफ रहता है.

त्वचा 

Image Credit: Meta AI