एलोवेरा जूस के फायदे और नुकसान 

11 Aug 2024 

Author: Shivangi

कई लोग अपने चेहरे और बालों पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ लोग एलोवेरा से बने जूस को पीते हैं. जिससे पेट को कई फायदे मिलते हैं. 

एलोवेरा 

Image Credit: Pexels 

एलोवेरा के जूस में विटामिन ए, सी, ई के साथ-साथ कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा मौजूद  होती है. खाली पेट इसके सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं.  

जूस

Image Credit: Pexels 

एलोवेरा जूस पीने से पाचन तंत्र सही रहता है. साथ ही ये कब्ज की समस्या को भी दूर करता है. 

पाचन

Image Credit: Pexels 

एलोवेरा में पाए जाने वाले एंजाइम ब्लड शुगर और फैट को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. 

ब्लड शुगर

Image Credit: Pexels 

माना जाता है कि एलोवेरा जूस शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. इसके अलावा एलोवेरा जूस लिवर को भी स्वस्थ रखता है. 

डिटॉक्स

Image Credit: Pexels 

एलोवेरा जूस शरीर की इन्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है.  

इम्युनिटी

Image Credit: Pexels 

एलोवेरा जूस के फायदे तो है ही पर इसके कुछ नुकसान भी हैं. कुछ लोगों को एलोवेरा से एलर्जी भी हो सकती है. 

नुकसान

Image Credit: Pexels 

गर्भवती महिलाओं को एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए. इससे उन्हें नुकसान को सकता है. इसके अलावा छोटे बच्चों को भी एलोवेरा देने से बचना चाहिए. 

ये ना करें 

Image Credit: Pexels