खूबसूरत अरुणाचल प्रदेश 

6 June 2023

Credit: Shivangi

तवांग मठ अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीन की सीमा के करीब स्थित है. इसे 17वी शताब्दी में स्थापित किया गया था. ये जगह मूर्तियों, चित्रों और पांडुलिपियों सहित बौद्ध कलाकृतियों का एक बड़ा संग्रह है. 

तवांग मठ

Credit: Google 

जीरो वैली एक खूबसूरत घाटी है जो अरुणाचल प्रदेश के निचले जिले सुबनसिरी में स्थित है. इस घाटी में हरी-भरी पहाड़ियां, सीढ़ीदार खेत हैं. जीरो वैली में हर साल नवंबर में वार्षिक जीरो म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन होता है. 

जीरो वैली 

Credit: Google 

बोम्डिला सेब के बागान के लिए जाना जाता है. साथ ही ये जगह बोद्ध शिक्षा और संस्कृति के प्रमुख केंद्र के लिए भी पहचानी जाती है. 

बोम्डिला 

Credit: Google 

पासीघाट अरुणाचल के पूर्व सियांग में है. ये जगह खूबसूरत घाटियों के लिए जानी जाती है.

पासीघाट 

Credit: Google 

रोइंग दिबांग नदी के किनारे बसा है. पहाड़ों से घिरी ये जगह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है.

रोइंग 

Credit: Google 

नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है. यह अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में है. 

नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान 

Credit: Google 

जुन्को अरुणाचल प्रदेश में स्थित एक छोटा सा गांव है. ये गांव अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है.  

जुन्को

Credit: Google 

यह तवांग शहर से 37 किलोमीटर दूर समुद्रतल से 15200 फिट की ऊंचाई पर बसा हुआ है.  तिब्बत से आए दलाई लामा ने यहीं शरण ली थी.

बम ला दर्रा

Credit: Google