Date: August 4, 2023
By Manasi Samadhiya
गोवा की मस्ट विजिट जगहें
मस्ट विजिट जगहें
गोवा देश की सबसे चर्चित हॉलीडे डेस्टिनेशन है. पूरा का पूरा गोवा ही मजेदार है. पर फिर भी कुछ जगहें हैं जो आप मिस नहीं कर सकते.
बागा बीच
ये नॉर्थ गोवा की सबसे फेमस बीचों में से एक है. यहां की वाइब काफी हैप्पनिंग है. बढ़िया म्यूजिक और अमेजिंग बीच डिनर के लिए आप इस बीच पर जा सकते हैं.
पालोलेम बीच
साउथ गोवा स्थित ये बीच काफी अमेजिंग है. बीच साइड एक बढ़िया मार्केट भी है. यहां कतारों में लगे ताड़ के पेड़ काफी खूबसूरत लगते हैं.
दूधसागर वॉटरफॉल
इस बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल का पानी दूध की तरह सफेद है. इसलिए इसका नाम दूधसागर फॉल्स पड़ा. ये भारत का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है जो की गोआ की मंडोवी नदी पर स्थित है.
सिंक्वेरियम बीच
ये भी गोवा का मस्ट विजिट बीच है. यहां आप मजेदार वाटर स्पोर्ट्स कर सकते हैं. यहां बीच पर काफी हैपनिंग माहौल रहता है.
अगोंडा बीच
साउथ गोवा स्थित ये बीच काफी शांत है. बीच हाउस में रहने का आनंद लेना हो तो ये बीच बेस्ट है. यहां काफी पीसफुल कैफेज़ भी हैं.
पणजी चर्च
इसे 'अवर लेडी ऑफ़ दि इमैक्युलेट कंसेप्शन चर्च के नाम से जाना जाता है'. ये गोवा के सबसे फेमस जगहों में से एक है.
अंजुना बीच
घूमने के लिए नॉर्थ गोवा का ये बीच भी काफी अच्छा है. यहां बीच शैक्स में खाने के बढ़िया रेस्टोरेंट्स हैं. वहीं बीच के पास एक काफी बड़ा मार्केट भी है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना