अजय देवगन की 'दिलजले' के इस गाने की धुन इज़रायल देश के राष्ट्रगीत से मिलती-जुलती है. हाल ही जब ओलंपिक खेल के दौरान ये धुन बजी तो अनु मलिक ट्रोल हो गए.
मेरा मुल्क, मेरा देश
'याराना' मूवी का ये गाना खूब हिट हुआ. मगर ओरिजनली ये गाना नुसरत फतेह अली खान ने गाया है. ये उनकी पाकिस्तानी गज़ल थी.
मेरा पिया घर आया
आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' का ये हिट गाना इटैलियन गीत से इंस्पायर्ड था. जिसके ओरिजनल सिंगर थे नीनो रोटा.
राजा को रानी से प्यार
'हेरा-फेरी' के इस गाने में अक्षय दिखाई दिए हैं. ओरिजनली इस गाने की ट्यून एलबम 'बैक टू द क्लासिक' के गाने से मिलता है.
जब भी कोई हसीना देखूं
इमरान हाशमी की 'मर्डर' का ये गाना तमलय माक के एलब्म सॉन्ग के एक गाने से मिलता है. जिसे साल 2000 में रिलीज़ किया गया था.
कहो ना कहो
एक वक्त पर 'मर्डर' का ये गाना प्यार करने वालों का नेशनल एंथम बन गया. ये गाना भी ऑरिजनल नहीं है. यह पंजाबी एलबम 'मेन्नू तेरे नाल' के टाइटल ट्रैक से इंस्पायर्ड है.
भीगे होंठ तेरे
'ईश्क' के इस गाने ने भी खूब तारीफें बटोरीं. मगर अनु मलिक के बनाए इस गाने की ट्यून एलबम 'लाइनर' के गाने 'सेंडिग ऑल माई लव' से मिलता है.
नींद चुराई मेरी
'बाज़ीगर' का ये गाना आज भी बहुत पसंद किया जाता है. मगर इसकी धुन साल 1998 में आई एल्बम 'सिंगल' के गाने येके-येके से मेल खाती है.
ये काली-काली आंखें
'ज़हर' फिल्म का ये गाना भी चुराया हुआ लगता है. साल 1974 में आई फिल्म 'ईमानदार' के गाने अगर तुम मिल जाओ से कॉपी है.