27 Mar 2025
Author: Ritika
जानवर से लेकर कीट -पतंग कई सालों तक जीवित रह सकते हैं. लेकिन कुछ कीड़े ऐसे भी होते है, जो काफी कम समय के लिए दुनिया में आते हैं. कहा जाए तो सिर्फ एक दिन या हद से हद एक महीने के लिए.
Image Credit: Pexels
International Fund for Animal Welfare ने एक रिपोर्ट में उन कीड़ों के बारे में बताया है, जो काफी कम समय तक जीवित रहते हैं.
Image Credit: Pexels
मेफ्लाई सिर्फ एक ही दिन तक जीवित रहते हैं. इनका छोटा जीवन सिर्फ साथी खोजने और अंडे देने तक ही सीमित रहता है.
Image Credit: Pexels
लूना मॉथ सिर्फ एक हफ्ते तक जिंदा रहती है. ये सिर्फ अपना मेट ढूंढकर अंडे देने तक ही जिंदा रहती है. फिर मर जाती है.
Image Credit: AI
ये छोटे जलीय जीव सिर्फ कुछ ही दिन जीवित रहते हैं. ज्यादा से ज्यादा 10 दिन. ये सिर्फ पानी में रहते हैं.
Image Credit: AI
नर ड्रोन चींटियां सिर्फ रानी से मिलने (संभोग करने) तक जीवित रहती हैं. एक बार जब वे अपना रोल निभा लेते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में उनकी मौत हो जाती है.
Image Credit: Pexels
मादा मच्छर दो हफ्ते तक जीवित रहती हैं, जबकि नर मच्छर सिर्फ एक हफ्ता तक ही जिंदा रहते हैं. ये दोनों ही अपना छोटा सा जीवन खाना खाने, प्रजनन करने और अंडे देने में बिताते हैं.
Image Credit: Pexels
इन्हें Drosophila melanogaster भी कहा जाता है. ये जीव बाहरी गर्मी में 10 से 14 दिन तक ही जीवित रहते हैं. लेकिन ठीक वातावरण में रहे तो 2 महीने तक भी जीवित रह सकते हैं.
Image Credit: Pexels