Date: September 6, 2023

By Jyoti Joshi

ये जानवर अपने बच्चों को क्यों खा जाते हैं?

hamsters

मादा हैमस्टर्स कभी कबार अपने बच्चे को खाती है. तब जब वो स्ट्रस में हो, डरा हुआ महसूस कर रही हो या असुक्षित महसूस कर रही हो. 

Pic Courtesy: Pexels

scorpions 

बिच्छू एक बार में 100 से ज्यादा बच्चों को जन्म दे सकती है. कभी कबार जब उसके पास पर्याप्त खाना नहीं होता तो वो छोटे बिच्छुओं को खा जाती है. 

Pic Courtesy: Pexels

rats 

कई मामलों में चूहे भी अपने बच्चों को खा जाते हैं. तब जब वो किसी डिफॉर्मिटी के साथ पैदा हुए हो. या तब जब उनके खाने और रहने के लिए जगह की कमी हो. 

Pic Courtesy: Pexels

rabbits

क्यूट से दिखने वाले ये जानवर उन बच्चों को खाते हैं जो मरे हुए पैदा होते हैं. इसलिए ताकि कोई शिकारी सूंघकर वहां वा पहुंचे और बाकी बच्चों को नुकसान न हो. 

Pic Courtesy: Pexels

chimpanzee

ये जानवर भी शाकाहारी होते हैं लेकिन कुछ मामलों में बच्चों को खाते दिखे हैं. नर चिपेंजी ऐसा तब करता हैं जब उसे लगता है कि वो बच्चे का पिता नहीं है.

Pic Courtesy: Pexels

polar bear

कई मौकों पर पोलर बियर को भी छोटे भालुओं को मारते और खाते देखा गया है. वो ऐसा तब करते हैं तब शिकार करने के लिए कोई दूसरा जानवर नहीं बचता.

Pic Courtesy: Pexels

hippopotamus

वैसे तो गेंडे शाकाहारी होते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में उनमें मांसाहारी व्यवहार देखा गया है.

Pic Courtesy: Pexels

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146