ज्यादा पानी की जरूरत नहीं 

30 Aug 2024

Author: Shivangi 

पानी किसी भी जीव के जिंदा रहने के लिए काफी जरूरी है. लेकिन ऐसे कई जानवर हैं जो बिना पानी के कई दिन रह सकते हैं. 

पानी 

Image Credit: Pexels

कंगारू चूहे की किडनी काफी मजबूत होती है. इसलिए ये बिना पानी के कई दिनों तक रह सकते हैं.

कंगारू चूहे

Image Credit: Pexels

रेगिस्तान में पाए जाने वाले इस जीव को पानी की जरूरत नहीं होती. ये अपने भोजन से ही पानी प्राप्त कर लेते हैं.

पानी 

Image Credit: Pexels

रेगिस्तानी लोमड़ी भी बिना पानी के रह सकती हैं. ये लोमड़ी अपने शरीर में पानी की कमी अपने खाने से ही करती हैं. 

रेगिस्तानी लोमड़ी

Image Credit: Pexels

ऊंट अपने शरीर में पानी को जमा कर के रखते हैं. जिसके कारण इन्हें लंबे समय तक पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती है. 

ऊंट 

Image Credit: Pexels

थॉर्नी डेविल एक तरह की छिपकली है. जो ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. छिपकली की ये प्रजाति बिना पानी के लंबे समय तक रह सकती हैं.

थॉर्नी डेविल

Image Credit: Pexels

रेगिस्तानी कछुए कई महीनों तक पानी के बिना रह सकती हैं. ये अपने भोजन से ही शरीर के पानी की कमी को पूरा करते हैं. इसके अलावा ये बारिश की बूंदों की नमी से पानी की कमी को पूरा करते हैं. 

रेगिस्तानी कछुए

Image Credit: Pexels

इगुआना अमेरिका और मेक्सिको में पाए जाने वाला जीव है. ये जीव पानी के बिना लंबे समय तक जिंदा रह सकता है. 

इगुआना

Image Credit: Pexels