Date: June 19, 2023

By Manasi Samadhiya

इन जीवों के पास होते हैं एक से ज्यादा दिल

वैसे तो इंसानों की तरह ही ज्यादातर जानवरों के पास भी एक ही दिल होता है. पर कुछ ऐसे जानवर भी हैं जिनके पास एक से ज्यादा दिल होता है. 

ऑक्टोपस

ऑक्टोपस एक बेहद अनोखा समुद्री जीव है. इसके आठ पैर होते हैं ये तो हम सब जानते हैं. लेकिन साथ ही ऑक्टोपस के तीन दिल और नौ दिमाग भी होते हैं. इनका खून भी नीला होता है.

कॉकरोच

कॉकरोच के पास दिल तो एक ही होता है पर इस दिल में 13 चेंबर होते हैं. कोई चेंबर चोटिल हो भी जाए तो कॉकरोच पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ता. कॉकरोच के दिल को Pseudo Heart भी कहा जाता है.

हैगफिश

हैगफिश एक मछली है जिसके 4 दिल होते हैं. ये दिल हैगफिश के पूरे शरीर में खून सप्लाई कर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखते हैं.

केंचुआ

केंचुआ फूड साइकिल में खाद को जैविक बनाने का काम करता है. इनके 1 से ज्यादा दिल होते हैं. इस सिस्टम को 'एरोटिक आर्च' कहा जाता है. ये पूरे शरीर में ब्लड सप्लाई करने का काम करता है.

स्क्विड फिश

स्क्विड मछली के भी 3 दिल होते हैं. एक पूरे शरीर में खून सप्लाई करने का काम करता है. वहीं बाकी दो दिल मछली की गिल्स में ऑक्सीजन सप्लाई करते हैं.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146