Date: Sep 27, 2023
By Shivangi Priyadarshi
सबसे कम जिन्दगी जीने वाले जीव.
मेफ्लाई
अमेरिका और कनाडा में पाई जाने वाली 'मेफ्लाई' की जिन्दगी महज एक से दिन ही होती है.
Pic Courtesy: Pexels
मच्छर
मच्छर भी सबसे कम जीवित रहने वाले जीवों में से एक हैं. नर मच्छर सिर्फ 6-7 दिनों तक ही जीवित रहते हैं और मादा मच्छर एक से डेढ़ महीने तक.
Pic Courtesy: Pexels
मक्खी
एक मक्खी का जीवन अधिकतम 25 दिनों का होता है. नर मक्खी लगभग 15 और एक मादा मक्खी लगभग 25 दिनों तक जीवित रहती है.
Pic Courtesy: Pexels
मधुमक्खी
मधुमक्खी की जिन्दगी सिर्फ 30 से 60 दिनों की होती है. माने कि एक से दो महीना.
Pic Courtesy: Pexels
ड्रैगनफ्लाई
ड्रैगनफ्लाई को हिन्दी में 'व्याध' कहते हैं. ड्रैगनफ्लाई की 4 हजार से भी ज्यादा प्रजाति होती हैं मगर इनकी आयु अधिकतम 6 महीने ही होती हैं.
Pic Courtesy: Pexels
चूहे
एक चूहे का जीवन चक्र कुल 12 से 15 महीने का होता है.
Pic Courtesy: Pexels
हमिंगबर्ड
अमेरिका में पाई जाने वाली दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया 'हमिंगबर्ड' तीन से पांच सालों तक ही जीवित रह पाती हैं.
Pic Courtesy: Pexels
पैंथर गिरगिट
मेडागास्कर में पाई जाने वाली 'पैंथर गिरगिट' की आयु 6 साल होती है. मादा पैंथर गिरगिट लगभग 3 साल और नर पैंथर गिरगिट 6 साल तक जीते हैं.
Pic Courtesy: Pexels
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना