नीले और हरे आंखों वाले जानवर 

1 Aug 2024

Author: Shivangi

आंखों के रंग ब्लू, ग्रीन और ब्राउन कई तरह के होते हैं. लेकिन इसमें ब्लू और ग्रीन आंख वाले सबसे कम होते हैं. ये इंसानों और जानवर दोनों में है. 

आंख का रंग 

Image Credit: Pexels

साइबेरियन हस्की मूल रूप से साइबेरिया में पाए जाते हैं. ये ठंडी जगह पर रहने वाले कुत्ते हैं. देखने में हल्के मोटे होते हैं. इसके काफी घने फर होते हैं और आंखों का रंग नीला होता है.

साइबेरियन हस्की 

Image Credit: Pexels

ग्रीन वुडपिकर को हिन्दी में कठफोड़वा कहते हैं. ये देखने में चमकीले हरे रंग के होते हैं. वहीं इनके आंखों का रंग भी हरा ही होता है. 

ग्रीन वुडपिकर

Image Credit: Pexels

ये अमेरिकन नस्ल की बिल्ली है. ये बिल्ली अलग-अलग रंगों में पाई जाती है. इसके बाल काफी घने होते हैं. आंखों का रंग हरे या नीले रंग का होता है.

अमेरिकन कर्ल बिल्ली 

Image Credit: Pexels

ये बाघ देखने में सफेद होता है. इनके नाक का रंग गुलाबी होता है. वहीं आंखों के रंग नीला और हरा होता है. 

सफेद बंगाल बाघ 

Image Credit: Pexels

इस बिल्ली की प्रजाति तुर्की में पाई जाती है. इसे काफी बुद्धिमान माना जाता है. इसके फर काफी सिल्की और लंबे होते हैं. वहीं आंखों का रंग हरा और नीला होता है. 

तुर्की अंगोरा बिल्ली 

Image Credit: Pexels

मोर मैंटिस झींगा समुद्र में पाया जाता है. ये जीव देखने में काफी रंगीन होता है. वहीं इसकी आंख नीली, हरी, लाल, पीले और बैंगनी रंग की होती है. 

मोर मैंटिस झींगा

Image Credit: Pexels

सियामी बिल्ली एक प्राचीन नस्ल की बिल्ली है. इसके फर काफी छोटे होते हैं. वहीं इनकी आंखों का रंग बादामी, नीला और हरा होता है.  

सियामी बिल्ली

Image Credit: Pexels