श्वेत-श्याम त्वचा वाले  जानवर

24 Aug 2024 

Author: Shivangi

काले और सफेद जानवर का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में ज़ेबरा आता है. लेकिन ज़ेबरा के अलावा भी कई और जानवर हैं जिनकी त्वचा काले और सफेद रंग की होती है.

काले और सफेद

Image Credit: Pexels

पांडा चीन, नेपाल और भूटान जैसे देशों में पाए जाते हैं. पांडा की आंखों और पैरों के पास काला रंग होता है, जबकि बाकी शरीर सफेद होता है.

पांडा

Image Credit: Pexels

ज्यादातर पेंग्विन के पेट का हिस्सा सफेद होता है. जबकि पीठ, आंख और सिर का हिस्सा काले रंग का होता है.

पेंग्विन

Image Credit: Pexels

किलर व्हेल समुद्र में पाई जाती है. इसका पूरा शरीर काले रंग का होता है, सिर्फ आंखों और मुंह के नीचे का हिस्सा सफेद रंग होता है.

किलर व्हेल 

Image Credit: Pexels

रफ़्ड लेमुर मेडागास्कर आइलैंड में पाया जाता है. पेड़ों पर रहने वाले लेमुर का ज्यादातर शरीर सफेद होता है, जबकि पैर, गर्दन और मुंह काले रंग के होते हैं.

रफ़्ड लेमुर

Image Credit: Pexels

ब्लैक-बिल्ड मैगपाई उत्तरी अमेरिका का एक पक्षी है. इस पक्षी की पूंछ काफी लंबी होती है, जिसका रंग काला होता है. पूंछ की तरह ही ऊपरी शरीर भी काले रंग का होता है, लेकिन पैर के पास का हिस्सा उजला होता है.

ब्लैक-बिल्ड मैगपाई  

Image Credit: Pexels

ज़ेबरा अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है. इसके शरीर पर सफेद और काले रंग की धारियां बनी होती हैं.

ज़ेबरा 

Image Credit: Pexels

रेड-क्राउनड सारस बर्फीली जगहों पर पाए जाते हैं. इस पक्षी का पूरा शरीर सफेद रंग का होता है, गर्दन और पंख काले रंग के होते हैं, और सिर के कुछ हिस्से लाल होते हैं.

रेड-क्राउनड सारस

Image Credit: Pexels