इन जानवरों को पालने से हो सकती है जेल 

18 July 2024 

Author: Shivangi 

भारत में लोग कई तरह के जानवर पालते हैं. जिन्हें पालने पर किसी तरह कोई कानूनी कारवाई नहीं होती है. 

पालतू जानवर 

Image Credit: Pexels

लेकिन ऐसे कई जानवर और पक्षी हैं, जिन्हें पालने पर कानूनी कारवाई हो सकती है. 

नियम 

Image Credit: Pexels

कोबरा भारत के सबसे ज्यादा विष वाले सांपो में से एक है. इंडिया में इसे पालने की इजाजत नहीं है. 

कोबरा

Image Credit: Pexels

भारत में मोर को नहीं पाल सकते हैं. किसी ने अगर मोर पालने की कोशिश की तो उसे कानूनी कारवाई से गुजरना पड़ सकता है. 

मोर

Image Credit: Pexels

अगर पक्षियों की बात करें तो तीतर, तोता, बत्तख, उल्लू और बाज जैसे पक्षियों को भारत में पालने की इजाजत नहीं दी गई है. 

पक्षी 

Image Credit: Pexels

ऊंट, हिरन, बंदर, हाथी, शेर, तेंदुआ आदि जैसे जानवरों को भारत में नहीं पाल सकते हैं. 

पशु   

Image Credit: Pexels

इसके अलावा मगरमच्छ और कछुए को भी घर में रखना गैरकानूनी है.

मगरमच्छ

Image Credit: Pexels

अगर कोई भी प्रतिबंधित जानवरों या पक्षियों को पालता है, और इसकी जानकारी शिकायत विभाग को लगती है तो शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. 

कार्रवाई

Image Credit: Pexels