ना दिल ना दिमाग, फिर भी जिंदा हैं

13 Aug 2024 

Author: Shivangi

इस दुनिया में अलग-अलग प्रकार के कई जीव हैं. ऐसे ही कुछ अनोखे जीव हैं उनके पास दिल और दिमाग नहीं होता. 

जीव

Image Credit: Pexels

जेलीफ‍िश मसरूम जैसा दिखती है. इस मछली के पास आंख, दिल और दिमाग कुछ नहीं होता. ये जीव न्‍यूरॉन्‍स के जरिए अपने शरीर को कंट्रोल करती है. 

Jellyfish 

Image Credit: Pexels

सीप पानी को साफ करने का काम करता है. इस जीव के पास दिमाग नहीं होता लेकिन दिल होता है. ये नर्वस सिस्‍टम के जरिए अपने शरीर को चलाते हैं.

seap 

Image Credit: Pexels

एनीमोन कोरल के पास दिमाग नहीं होता है. ये जीव जहरीले होते हैं. जिसका अटैक काफी खतरनाक हो सकता है. 

Anemones

Image Credit: Pexels

ये जीव समुद्र की गहराई में पाए जाते हैं. देखने में ये छोटे और कांटेदार होते हैं. इस जीव के पास दिमाग नहीं होता है.

Sea urchins

Image Credit: Pexels

इस मछली का आकार तारे जैसा होता है. स्टारफिश कई अलग-अलग रंग की होती हैं. इनके पास दिमाग नहीं होता है. 

Starfish 

Image Credit: Pexels

समुद्री लिली देखने में हल्के रंग और पंखदार होती हैं. समुद्री लिली के पास ब्रेन नहीं होता है. 

Sea lilies

Image Credit: Pexels

सी स्‍क्‍वर्ट्स के पास ब्रेन नहीं होता है. ये जीव नर्व सेल्‍स का एक ग्रुप है. 

Sea Squirt

Image Credit: Pexels