12 Sept 2024
Author: Shivangi
कई ऐसे जीव हैं, जो समय के साथ विलुप्त हो गए. लेकिन प्राचीन समय के कई ऐसे पशु और पक्षी हैं, जो अभी भी इस धरती पर हैं.
Image Credit: Pexels
नागों की कई प्रजातियां हैं जो काफी प्राचीन हैं. माना जाता है कि ये जीव इस धरती पर लाखों सालों से हैं.
Image Credit: Pexels
हॉर्सशू क्रैब एक समुद्री जीव है. ये जीव लगभग 450 मिलियन सालों से धरती पर हैं.
Image Credit: Pexels
ऑस्ट्रिच अफ्रीका में पाई जाने वाला एक पक्षी है. ये पक्षी दुनिया के सबसे बड़ी पक्षी के साथ-साथ काफी पुराना भी है. ऐसा माना जाता है कि ये पक्षी इस धरती पर करोड़ों सालों से हैं.
Image Credit: Pexels
सैंड डॉलर एक समुद्री जीव है. इस जीव का संबंध इचिनोडर्मेट्स परिवार से है. इस जीव के बारे में माना जाता है कि ये सदियों पुराने हैं.
Image Credit: Pexels
सालामैंडर काफी प्राचीन जीव है. इस जीव की प्रजातियां दुनियाभर में हैं. सालामैंडर के बारे में माना जाता है कि ये लगभग 170 मिलियन सालों से इस धरती पर हैं.
Image Credit: Pexels
कोरल समुद्री जीव हैं. इस जीव की कई प्रजातियां होती हैं. माना जाता है कि ये जीव सदियों पुराने हैं.
Image Credit: Pexels
अल्बाट्रॉस पक्षियों की प्रजाति है, जो खासतौर पर समुद्रों के इर्द-गिर्द ही रहती है. इस पक्षी के बारे में माना जाता है कि ये पक्षी लाखों सालों से इस धरती पर हैं.
Image Credit: Pexels