1 July 2024
Author: Shivangi
लंदन में आयोजित International Spirits Challenge 2024 में अमृत डिस्टिलरीज ने दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की' का खिताब जीता है. चेतावनी: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
Image Credit: Pexel
इस प्रतियोगता में स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जापान जैसे देशों ने हिस्सा लिया था.
Image Credit: Pexel
इस ब्रांड को 1948 में जेएन राधाकृष्ण राव जगदाले ने शुरू किया था. जिसके बाद उनके बेटे नीलकंठ जगदाले ने इसे आगे बढ़ाया.
Image Credit: Pexel
अमृत डिस्टिलरीज शुरुआत में इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाती थी. और इसे ज्यादातर कर्नाटक और केरल के कैंटीन स्टोर्स को सप्लाई किया जाता था.
Image Credit: Pexel
आज जो मुख्य डिस्टिलरी है, वो 1987 में बनाई गई थी. यह कंबीपुरा में है और चार एकड़ में फैली है.
Image Credit: Pexel
2001 में नीलकंठ राव जगदाले ने अपने व्हिस्की को देश के बाहर भी फेलाने का फेसला लिया. जिसके बाद 2004 में उनकी कंपनी ने स्कॉटलैंड में व्हिस्की को लॉन्च किया.
Image Credit: Pexel
अमृत डिस्टिलरीज ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका में व्हिस्की को लॉन्च किया. फिर 2009 में व्हिस्की को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया.
Image Credit: Pexel
t
2022 में जगदाले ने बताया कि अमृत एक नया ब्रांड 'सिंगल माल्ट्स ऑफ इंडिया' लॉन्च करने जा रही. चेतावनी: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
Image Credit: Amrut