चेहरे पर बर्फ लगाने के नुकसान

3 July 2024

Author: Shivangi

ऐसा माना जाता है कि कई घरेलू प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है. इसी में शामिल है आइस फेशियल. 

घरेलू प्रोडक्ट्स

Image Credit: Pexels

आइस फेशियल मतलब चेहरे पर बर्फ लगाने के कई फायदे हैं लेकिन चेहरे के लिए ये नुकसानदायक भी होता है. 

फायदे और नुकसान 

Image Credit: Pexels

चेहरे पर किसी भी ठंडी चीज को लगाने से चेहरे पर फफोले पैदा हो सकते हैं. ये त्वचा की कोशिकाओं को मार सकते हैं.

फफोले

Image Credit: Pexels

इससे फेस या स्किन खराब हो सकती है. त्वचा पर बर्फ नुकसान भी पहुंचा सकती है.

त्वचा

Image Credit: Pexels

सेंसेटिव स्किन होने पर भूलकर भी चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है.

सेंसेटिव स्किन

Image Credit: Pexels

चेहरे पर बर्फ लगाने से चेहरा लाल हो सकता है और उसमें सूजन आ सकती है. स्किन ड्राई और डैमेज भी हो सकती है.

स्किन डैमेज

Image Credit: Pexels

कई लोगों का कहना है कि बर्फ से मुंहासे, झुर्रियां या आंखों के नीचे के काले घेरे खत्म हो जाते है लेकिन यह पूरा सच नहीं है. बर्फ चेहरे को सिर्फ अस्थायी रूप से फिक्स करता है. 

मुंहासे

Image Credit: Pexels

साइनेस या माइग्रेन की समस्या होने पर चेहरे पर बर्फ नहीं रगड़ना चाहिए. क्योंकि इसकी वजह से दर्द और भी ज्यादा बढ़ सकता है.

माइग्रेन

Image Credit: Pexels