डाइजेस्टिव सिस्टम रहेगा फिट

23 July 2024

Author: Shivangi

पाचन तंत्र सही रखने के लिए हमें अपने खानपान को सही रखना चाहिए. ऐसा नहीं होने से स्वास्थ से जुड़ी कई और भी समस्याएं होती हैं. 

खानपान 

Image Credit: Pexels

लेकिन अगर हम अपनी डाइट में कुछ चीजों को जोड़ते है तो हमारा डाइजेशन अच्छा होता है. साथ ही सेहत से जुड़ी और भी कई समस्याएं खत्म होती है. 

स्वास्थ 

Image Credit: Pexels

दही को हम कई तरह से अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं. दही में पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स और माइक्रो ऑर्गेनिज्म हमारी गट हेल्थ को सही रखता है. 

दही

Image Credit: Pexels

छाछ में मिनरल्स और विटामिन अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. सुबह में छाछ पीने से गट हेल्थ अच्छा होता है. इसके अलावा पेट की समस्या होने पर भी छाछ का सेवन करना चाहिए. 

छाछ

Image Credit: Pexels

चार में पाए जाने वाले बैक्टीरिया पेट के लिए काफी अच्छे होतें हैं. सही मात्रा में अचार खाने से पेट को कई तरह के लाभ होते हैं. 

अचार

Image Credit: Pexels

पनीर में लाइव बैक्टीरिया पाए जाते हैं. जो सेहत के साथ-साथ हमारे पेट के लिए भी काफी अच्छे  होते हैं. 

पनीर 

Image Credit: Pexels

कांजी एक तरह का ड्रिंक है, जिसे गाजर और चुकंदर से बनाया जाता है. इसे पीने से हमारे आंत साफ रहती है. 

कांजी 

Image Credit: Pexels

कांजी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से पाचन अच्छा रहता है. इसके अलावा ये शरीर को और भी कई रोग से बचाता है.

बैक्टीरिया 

Image Credit: Pexels