करीना कपूर ने दो साल कॉमर्स की पढ़ाई की. फिर लॉ स्कूल में भी एडमिशन लिया. लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी ऐजुकेशन छोड़ दी.
Image: Instagram/KareenaKapoorआलिया ने इंडस्ट्री बहुत यंग ऐज में ज्वॉइन कर लिया. सेकेंडरी एजुकेशन के बाद आलिया ने करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया.
Image: Instagram/AliaBhattकैटरीना कैफ ने बहुत कम उम्र से मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी. अपनी एक्टिंग के लिए उन्होंने एजुकेशन को रोक दिया था.
Image: Instagram/KatrinaKaifदीपिका ने बैंगलोर के कॉलेज में इनरोल किया था. मगर मॉडलिंग पर फोकस करने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया.
Image: Instagram/DeepikaPadukoneश्रद्धा कपूर बॉस्टन से साइकोलॉजी पढ़ रही थीं. फिर उन्हें फिल्म 'तीन पत्ती' ऑफर हो गई. इसीलिए उन्होंने पढ़ाई छोड़कर बॉलीवुड फिल्मों का रुख कर लिया.
आमिर खान ने भी एक्टिंग के चलते अपनी हाईअर एजुकेशन को कंम्पलीट नहीं कर पाए. उन्होंने साइलेंट फिल्म से करियर की शुरुआत की थी.
सोनम कपूर भी एक्टिंग के लिए ग्रेजुएशन पूरा नहीं कर पाईं. वो लिटरेचर से ग्रेजुएशन कर रही थीं. मगर फिल्मों में करियर बनाने के कारण उन्हें ये छोड़ना पड़ा.
टॉक शो एआईबी के एक एपिसोड में अर्जुन कपूर ने बताया था कि पढ़ाई में अच्छा ना होने की वजह से उन्होंने स्कूलिंग छोड़ दी. फिर अपना वज़न घटाया और फिल्मों में आ गए.