आमरस का रौला 

13 June 2024

Credit: Shivangi

आमरस ने भारत से बाहर विश्व स्तर पर अपनी जगह बना ली है. Taste Atlas के जून 2024 के टॉप 10 मैंगो डिशेज में पहले नंबर पर आमरस को रखा है. 

आमरस 

Credit: Pexels

आमरस के अलावा एक और भारतीय डिश ने टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बना ली. आम से बनने वाली 'आम चटनी' पांचवे नंबर पर रही.

Mango Chutney 

Credit: Pexels

Mango Sticky Rice सूची में दूसरे स्थान पर रहा. थाईलैण्ड की इस डिश को बनाने के लिए आम, नारियल के दूध और स्टिकी राइस का उपयोग करते हैं. 

Mango Sticky Rice

Credit: Pexels

आम से बनने वाले Sorbetes फिलिपींस की डिश है. लिस्ट में इसको तीसरे नंबर मिला. 

Sorbetes 

Credit: Pexels

इंडोनेशिया में आम से बनने वाली डिश Rujak सूची में चोंथे नंबर पर है. 

Rujak 

Credit: Pexels

आम से बनने वाला एक चाइनीज डिश लिस्ट में 7वें स्थान पर रही.

Manggua Buding 

Credit: Pexels

एक और चाइनीज डिश जो आम से बनती है. लिस्ट में 6th नंबर पर रही.

Mango Pomelo Sago 

Credit: Pexels

थाईलैंड की डिश है जिसको लिस्ट में 10वां नंबर मिला. 

Mamuang Nam Pla Wan 

Credit: Pexels