13 June 2024
Credit: Shivangi
आमरस ने भारत से बाहर विश्व स्तर पर अपनी जगह बना ली है. Taste Atlas के जून 2024 के टॉप 10 मैंगो डिशेज में पहले नंबर पर आमरस को रखा है.
Credit: Pexels
आमरस के अलावा एक और भारतीय डिश ने टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बना ली. आम से बनने वाली 'आम चटनी' पांचवे नंबर पर रही.
Credit: Pexels
Mango Sticky Rice सूची में दूसरे स्थान पर रहा. थाईलैण्ड की इस डिश को बनाने के लिए आम, नारियल के दूध और स्टिकी राइस का उपयोग करते हैं.
Credit: Pexels
आम से बनने वाले Sorbetes फिलिपींस की डिश है. लिस्ट में इसको तीसरे नंबर मिला.
Credit: Pexels
इंडोनेशिया में आम से बनने वाली डिश Rujak सूची में चोंथे नंबर पर है.
Credit: Pexels
आम से बनने वाला एक चाइनीज डिश लिस्ट में 7वें स्थान पर रही.
Credit: Pexels
एक और चाइनीज डिश जो आम से बनती है. लिस्ट में 6th नंबर पर रही.
Credit: Pexels
थाईलैंड की डिश है जिसको लिस्ट में 10वां नंबर मिला.
Credit: Pexels