Date: Aug 10, 2023
By Pragya
World Lion day
वर्ल्ड लॉयन डे
हर साल 10 अगस्त को 'वर्ल्ड लॉयन डे' मनाया जाता है. आज जानते हैं, दुनिया के शेरों की अलग-अलग प्रजातियों के बारे में.
Pic Courtesy: Pexel
एशियाई शेर
ये अफ्रीका और भारत में गिर के जंगलों में पाए जाते हैं. दुनिया में इनकी संख्या बहुत कम बची है. ये 16 या उससे ज़्यादा साल तक जीते हैं.
अफ्रीकी शेर
ये अफ्रीका में पाए जाते हैं. ये दुनिया के दूसरे सबसे बड़े शेर हैं. ये शेर रात में शिकार करना पसंद करते हैं. हालांकि, कभी-कभी इन्हें दिन में भी शिकार करते देखा जा सकता है.
कटंगा शेर (दक्षिण पश्चिमी अफ्रीकी शेर)
इन्हें दुनिया का सबसे बड़े शेर माना जाता है. इनके सिर और गर्दन के चारों ओर बालों की खास तरह की जटाए होती हैं. इनके परिवार में शेरनी शिकार करती है.
सफेद शेर
ये दक्षिणी अफ्रीका के तिंबावती और क्रूगर इलाके में पाए जाते हैं. शेरों की ये प्रजाति खत्म होने की कगार पर है.
मसाई शेर
ये युगांडा, दक्षिणी केन्या, माउंट किलिमंजारो के इलाकों में पाए जाते हैं. इनके पैर बाकी शेरों से लंबे होते हैं. ये जितनी ऊंचाई पर रहते हैं, इनके सिर और गर्दन पर उतने ज़्यादा बाल होते हैं.
एबिसिनियन शेर
इस प्रजाति के शेर बाकी शेरों के मुकाबले आकार में छोटे होते हैं. इनके सिर और गर्दन पर ज़्यादा बाल होते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना