Date: July 17, 2023
By Anjali
आप कौन सी इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं
थकान
अपने हाथों को गाल पर रखे हुए ये बिल्ली शॉक्ड होने का साइन नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि कोई ऊब गया है या फिर थक गया है.
Courtesy: emojiisland
रिस्पेक्ट
बहुत सारे लोग बोर होने पर इस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये बोइंग साइन है और चीन में इसका मतलब है कि आप किसी को इज्जत दे रहे हैं.
Courtesy: emojiisland
अशांत फेस
इस इमोजी को देखने में लगता है कि ये चौंकने के लिए है, लेकिन ये चौंकाने का सिंबल नहीं, बल्कि किसी बात पर यकीन न करने का है.
Courtesy: emojiisland
हेल्प
खुद को इंटेलीजेंट बताने के लिए लोग इस इमोजी का यूज करते हैं, मगर इस इमोजी का असल मतलब मदद करने से है.
Courtesy: emojiisland
सोचना
दुखी होने के लिए यूज किए जाने वाले इस इमोजी का मतलब है कि आप किसी सिचुएशन को ठीक कर रहे हैं या उसके बारे में सोच रहे हैं.
Courtesy: emojiisland
मेहनत
इस इमोजी का मतलब है कि ज्यादा मेहनत और पसीना आना जैसे बूंद पसीने के बारे में बताती है और नीला रंग ठंड के लिए है. जैसे ऑफिस में ज्यादा काम करके थक जाना.
Courtesy: emojiisland
हैरानी
इस इमोजी को लोग गलत सेंस में इस्तेमाल करते हैं, इसका मतलब गुस्सा जाहिर करना नहीं बल्कि, किसी बड़ी जीत के बाद होने वाली खुशी का है, जिसमें नाक से हवा निकल रही है
Courtesy: emojiisland
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना