Date: July 19, 2023
By Pragya
भारत की सबसे धीमे चलने वाली ट्रेन
'छय्या-छय्या'
ट्रेन के बारे में सोचते ही सबसे पहले 'छय्या-छय्या' गाने और उसका वीडियो याद आता है. ट्रेन की छत पर नाचते हुए शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा खान याद आते हैं.
Pic Courtesy: Social Media
असल ट्रेन
क्या आप जानते हैं, ये गाना भारत की असल ट्रेन में शूट हुआ है. सफर जितना सुंदर गाने में दिखाई देता है, असल में उससे भी ज़्यादा सुंदर है.
Pic Courtesy: Tamil Nadu Tourism
यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज
ट्रेन के इस सफर में 16 सुरंगें, 250 पुल और 208 खूबसूरत घुमावदार रास्ते आते हैं. अंग्रेज़ों की बनाई ये रेलवे यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट है.
Pic Courtesy: Indian Railway
नीलगिरी माउंटेन रेलवे
ट्रेन तमिलनाडु की नीलगिरी पर्वत शृंखला के बीच से जाती है. यहां खूबसूरत चाय के बगान और कई झरने दिखाई देते हैं. इसे नीलगिरी माउंटेन रेलवे कहा जाता है.
Pic Courtesy: Indian Railway
स्लो ट्रेन
तमिलनाडु में आम लोग इसे टॉय ट्रेन भी कहते हैं. ये भारत की सबसे धीरे चलने वाली ट्रेन है.
Pic Courtesy: Indian Railway
46 किमी का सफर
नीलगिरी माउंटेन रेलवे पर चलने वाली ट्रेनें केवल 46 किमी का सफर तय करने के लिए 5 घंटे लेती हैं.
Pic Courtesy: Indian Railway
पहाड़ों की ट्रेन
ये ट्रेन मेट्टुपालयम शहर से होकर पहाड़ी पर बसे उधगमंडलम शहर तक जाती है. मेट्टुपालयम नीलगिरी पहाड़ी की तलहटी में बसा हुआ शहर है.
Pic Courtesy: UNESCO
ऊटी है मंजिल
उधगमंडलम शहर को अंग्रेज़ों ने ऊटाकामुंड कर दिया. और अब इसे ऊटी नाम से जाना जाता है. 1823 में पहली बार अंग्रेज़ ऑफिसर जॉन सुलिवान ने इसे खोजा था.
Pic Courtesy: UNESCO
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना