Date: Aug 08, 2023
By Suryakant
जैक रसेल टेरियर डॉग की खूबियां
जैक रसेल टेरियर
गोवा की अपनी निजी यात्रा पूरी करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने साथ 'जैक रसेल टेरियर' नस्ल का तीन महीने का पपी लेकर दिल्ली लौटे हैं.
दो पपी
राहुल गांधी ने गोवा के एक डॉग हाउस से दो पपी अडॉप्ट किये हैं. दूसरा पपी बाद में उनके पास दिल्ली भेजा जाएगा. राहुल के पास 'Pidi' नाम का एक डॉग पहले से है.
इंग्लैंड से रिश्ता
'जैक रसेल टेरियर' नस्ल को लोमड़ियों का शिकार करने के लिए लगभग 200 साल पहले इंग्लैंड में विकसित किया गया था. ये कुत्ते छोटे मगर तेजतर्रार और आजाद तबीयत के होते हैं.
खूबियां
'जैक रसेल टेरियर' दिखने में आकर्षक और प्रेम भरा बर्ताव करने वाले होते हैं. मगर फिलहाल इनकी संख्या काफी कम हो गई है.
जिद्दी
आकार में छोटे होने के बावजूद इनमें बहुत एनर्जी होती है. 'जैक रसेल टेरियर' को भरपूर खेलकूद और लगातार कठोर ट्रेनिंग की जरूरत होती है, वरना ये जिद्दी हो सकते हैं.
खूबिया
कुत्तों की यह प्रजाति पहली बार कुत्ता पालने के शौकीनों और अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए एक मुफीद विकल्प हो सकती है.
खूबियां
अगर आप थोड़े से शैतान लेकिन ऊर्जा से भरे पपी को संभालना जानते हैं, तो आपको जीवन भर प्यार करने वाला एक वफादार दोस्त मिल सकता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना