Date: July 25, 2023
By Anjali Pateriya
123 एकड़ में फैला ITPO कॉम्प्लेक्स तैयार
टॉप कन्वेंशन सेंटर
प्रगति मैदान कन्वेंशन सेंटर जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र और शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (एनईसीसी) को टक्कर देगा.
बड़ा हॉल
अब तक दिल्ली के विज्ञान भवन में बड़ी बैठकें होती थी लेकिन अब से आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर में ये सारी बैठकें हो पाएंगी.
123 एकड़ में फैला
123 एकड़ में फैला हुआ ये सेंटर मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियों के लिए भारत की सबसे बड़ी जगह है.
बैठने की क्षमता
एक हॉल में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे 5,500 सीटों वाले सिडनी ओपेरा हाउस से बड़ा बनाती है.
एडजस्टेबल दीवारें
इस हॉल में ऐसी दीवारें हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है. इसकी मदद से इसे तीन अलग-अलग हॉलों में भी बदला जा सकता है.
तीन थियटर
यहां 3,000 की बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है, जिसमें सांस्कृतिक शो और मनोरंजन कार्यक्रम आराम से किए जा सकते है.
4800 वाहन की पार्किंग
कन्वेंशर सेंटर में एक साथ 4,800 वाहन पार्क किए जा सकते हैं. इसके अलावा पैदल यात्रियों के लिए छायादार रास्ते भी उपलब्ध कराए गए हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना