Date: July 31, 2023
By Pragya
भारत का सबसे लंबा ट्रेन सफर
सबसे लंबा ट्रेन सफर
ट्रेन का सफर किसे पसंद नहीं? लेकिन अगर ये करीब 4 दिन का हो तो? हम बात कर रहे हैं, भारत के सबसे लंबे ट्रेन सफर की. ये सफर दूरी और समय दोनों में सबसे लंबा है.
Pic Courtesy: Pexel
विवेक एक्सप्रेस
असम के डिब्रुगढ़ से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी जाने वाली विवेक एक्सप्रेस (15906) से आप देश का सबसे लंबा ट्रेन सफर कर सकते हैं.
Pic Courtesy: Pexel
दुनिया में 8वें नंबर पर
ये सफर भारत में ही नहीं, दुनिया में भी अपना स्थान रखता है. ये दुनियाभर के सबसे लंबे ट्रेनों के सफर में 8वें नंबर पर है.
Pic Courtesy: Pexel
22 डब्बों की ट्रेन
विवेक एक्सप्रेस में 22 कोच हैं और इसमें करीब 1800 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं.
Pic Courtesy: Pexel
4,189 किमी का सफर
विवेक एक्सप्रेस 9 राज्यों से होकर गुजरती है और 4,189 किमी का सफर पूरा कर कन्याकुमारी पहुंचती है.
Pic Courtesy: Social Media
85 घंटों से भी ज़्यादा का सफर
विवेक एक्सप्रेस को एक तरफ का सफर करने में 85 घंटों से भी ज़्यादा का समय लगता है.
Pic Courtesy: Pexel
एक भी फर्स्ट एसी कोच नहीं
इस ट्रेन में एक भी फर्स्ट एसी कोच नहीं है.
Pic Courtesy: Social Media
स्वामी विवेकानंद
इस ट्रेन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर हुई थी. इसके चलते ट्रेन का नाम भी स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है.
Pic Courtesy: Social Media
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना