एक वक्त पर आतंकी संगठन ISIS के साथ काम करने वाली 'ISIS Bride' के नाम से मशहूर शमीमा बेगम एक बार फिर खबरों में है. शमीमा को ब्रिटिश कोर्ट से झटका मिला है.
Image: Pexelsशमीमा बेगम लंबे समय से ब्रिटेन लौटने की कोशिश में लगी है. बांग्लादेशी मूल की शमीमा बेगम 15 साल की उम्र में ब्रिटेन छोड़कर अपने 2 दोस्तों के साथ सीरिया चली गईं थीं.
सीरिया जाकर शमीमा ने आईएसआईएस संगठन के आतंकी के साथ शादी कर ली और कई साल उसके साथ शादीशुदा जीवन बिताया.
Image: India Todayपूर्वी लंदन से भागी शमीमा को इसी शादी के चलते ISIS दुल्हन भी कहा जाता है. सीरिया में रहते हुए इस शादी से शमीमा को 3 बच्चे भी हुए थे. पर तीनों ही अब जीवित नहीं हैं.
Image: Gettyसीरिया में आइएस के आतंकी अड्डों के खात्मे के बाद फरवरी 2019 में शमीमा बेगम ने ब्रिटेन के विशेष आव्रजन अपील आयोग (SIAC) में अपनी नागरिकता वापसी की मांग की थी.
Image: India Todayइससे पहले भी ब्रिटेन के तत्कालीन आंतरिक मंत्री साजिद जाविद ने शमीमा की नागरिकता राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए रद्द कर दी थी.
Image: wikipediaफिलहाल शमीमा सीरिया के हिरासत शिविर में है और ब्रिटेन वापसी की कोशिश में लगी हैं.
Image: Gettyविभिन्न न्यूज एजेंसियों को दिए बयान में शमीमा ने सीरिया जाने के अपने फैसले को गलत बताते हुए बेहतर जिंदगी जीने की बात की थी.
Image: Gettyताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना