Date: July 18, 2023

By Anjali Pateriya

अपनी स्किन से हिसाब से चुनें  सीरम

विटामिन-सी

स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए विटामिन-सी फेस सीरम आपकी बहुत मदद करेगा. विटामिन-सी युक्त फेस सीरम से आपकी स्किन नर्म, स्मूद, ग्लोइंग और जवां बनी रहेगी. 

Pic Courtesy: nykaa

रेटिनॉल

स्किन ऐजिंग के लिए रेटिनॉल सीरम लगाएं. हफ्ते में दो बार लगाने से स्किन पर मौजूद ओपन पोर्स और रिकंल्स अपने आप दूर होने लगते हैं.

Pic Courtesy: nykaa

सैलिसिलिक

एक्ने प्रोन स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड सीरम लगा सकते हैं. यह स्किन को एक्सफोलिएट कर नमी को बरकरार रखता है और स्किन पर मौजूद सभी इम्प्यूरिटीज़ को भी दूर करता है.

Pic Courtesy: Ordinary

हाईल्यूरोनिक

हाईल्यूरोनिक एसिड सीरम का सबसे बड़ा फायदा है कि ये हमारी स्किन को मॉइश्चर देता है और साथ ही स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. 

Pic Courtesy: plum

नियासिनमाइड

नियासिनमाइड, हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है. इसके अलावा नियासिनमाइड Uneven Skin Tone को भी कम करता है.

Pic Courtesy: derma

टी ट्री ऑयल सीरम

टी ट्री ऑयल सीरम आपकी खूबसूरती को निखारने का काम करेगा. यह आपकी स्किन को ब्राइटनिंग बनाने से लेकर मुंहासों का मुकाबला करने में भी मदद करेगा.

Pic Courtesy: mamaearth

मंडेलिक

मंडेलिक एसिड सीरम, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) है. यह स्किन को चमकदार बनाने के साथ-साथ एक्सफोलिएट करने में मदद करता है. 

Pic Courtesy: derma

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146