Date: July 20, 2023
By Anjali Pateriya
ड्राई स्किन के लिए फेस स्क्रब
कॉफी स्क्रब
कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा लें, बाद में चेहरे को धो लें. इससे आपकी स्किन अच्छे से साफ हो जाएगी.
Pic Courtesy: freepik
चावल के आटे का स्क्रब
ड्राई स्किन है तो चावल के आटे को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन में गज़ब का निखार आ जाएगा.
Pic Courtesy: freepik
ओटमील स्क्रब
ओटमील स्क्रब हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो ड्राई स्किन के बहुत काम आते हैं.
Pic Courtesy: freepik
मसूर दाल स्क्रब
ड्राई स्किन के लिए मसूर की दाल का पेस्ट बनाकर 10 मिनट चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगेगी.
Pic Courtesy: freepik
बादाम स्क्रब
ड्राई स्किन के लिए बादाम काफी उपयोगी होता है. इसके स्क्रब से स्किन मॉइस्चराइज़्ड और नरिश बनी रहती है.
Pic Courtesy: freepik
संतरे का स्क्रब
संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें और इसका पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं. ड्राई स्किन के लिए ये काफी फायदेमंद है.
Pic Courtesy: freepik
चीनी का स्क्रब
चीनी में नींबू और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 5-6 मिनट तक मसाज करने के बाद धो लें. इससे डार्क सर्कल भी दूर होंगे
Pic Courtesy: freepik
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना