Date: July 21, 2023

By Upasana

देश के सबसे अमीर और गरीब विधायक

ADR की रिपोर्ट

असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नैशनल इलेक्शन वॉच ने देश भर के विधायकों की कुल संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है.

कर्नाटक टॉप पर

 सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट में टॉप 20 में से 12 विधायक कर्नाटक के हैं.

D.K. शिवकुमार

रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार देश के सबसे अमीर विधायक हैं. उनके पास कुल 1413 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

K H पुट्टास्वामी

 लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं. बेंगलुरु से 80 किमी दूर गौरीबिदानूर से विधायक गौड़ा के पास 1267 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

 प्रिया कृष्णा

 सबसे ज्यादा संपत्ति की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कर्नाटक के ही कांग्रेस विधायक प्रिया कृष्णा हैं. उनके पास 1,156 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

एन चंद्रबाबू नायडू

ADR की लिस्ट में चौथे नंबर पर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू हैं. उनकी कुल संपत्ति 668 करोड़ रुपये हैं.

जयंतीभाई सोमाभाई

पांचवे नंबर पर गुजरात के मनसा से बीजेपी विधायक जयंतीभाई सोमाभाई पटेल हैं. उनकी कुल संपत्ति 661 करोड़ रुपये बताई गई है.

निर्मल कुमार

बात करें सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की तो बीजेपी के निर्मल कुमार धारा पहले नंबर पर हैं. सिर्फ 1,700 रुपये की संपत्ति वाले निर्मल पश्चिम बंगाल से विधायक हैं. 

मकरंदा मुदुली

 सबसे कम संपत्ति वाले दूसरे विधायक मकरंदा मुदुली हैं, जो उड़ीसा से निर्दलीय विधायक हैं. उनकी संपत्ति 15,000 रुपये है.

नरिंदर पाल सिंह

सबसे कम संपत्ति वाले तीसरे नंबर के विधायक पंजाब से 'आम आदमी पार्टी' के नरिंदर पाल सिंह सावना हैं. उनकी संपत्ति 18,370 रुपये है.

ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना

Click to see more
565755245197146