Date: July 25, 2023
By Manasi Samadhiya
मुंबई के 8 सबसे सस्ते मार्केट
अंधेरी वेस्ट स्ट्रीट मार्केट
ये मार्केट अंधेरी लोकल स्टेशन के नजदीक है. यहां आपको कम से कम दाम में काफी अच्छा सामान मिल जाता है. खासकर महिलाओं के बीच ये मार्केट काफी फेमस है.
कोलाबा कॉजवे मार्केट
ये मार्केट साऊथ मुंबई में है. कोलाबा कॉजवे सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए काफी फेमस है. यहां आपको हर किस्म की ट्रेंडिंग और डिजाइनर चीजें मिल जाएंगी.
क्रॉफर्ड मार्केट
सस्ती चीजों के मामले में इस मार्केट का कोई जवाब नहीं. ये मार्केट होलसेल खरीददारी के लिए काफी फेमस है. यहां साड़ियों की काफी अच्छी वैरायटी मिलती है.
फैशन स्ट्रीट
इस बाजार में बहुत ही कम दाम में आपको फैशनेबल और डिजाइनर कपड़े और एक्सेसरीज मिल जाएंगी. यहां कई ब्रैंडेड चीजें भी अच्छे दाम पर मिल जाती हैं.
सैंटाक्रूज मार्केट
ये मार्केट महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही कपड़े मिल जाते हैं . ये मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए भी फेमस है.
लिंकिंग रोड
ये मुंबई के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है. यहां पर आजकल के ट्रेंडी और डिजाइनर सामानों के साथ पारंपरिक सामान भी मिल जाता है.
चोर बाजार मुंबई
ये मुंबई के सबसे फेमस और पुराने स्ट्रीट मार्केट में से एक है. चोर बाजार का मूल नाम शोर बाजार था, पर ब्रिटिशर्स इसका उच्चारण चोर बाजार करते थे और वहीं से ये नाम पड़ा.
हिल रोड
बांद्रा का ये मार्केट काफी फेमस है. यहां पर आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर एक्सेसरीज, जूते, कपड़े और होम डेकोर आइटम मिल जाएंगे.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना