Date: August 28, 2023
By Manasi Samadhiya
बच्चों को जरूर पढ़नी चाहिए ये 7 किताबें
पढ़ना सबसे अच्छी आदतों में से एक है. जरूरी है कि ये आदत बचपन से ही बच्चों में कल्टीवेट की जाए. बुक-रीडिंग का शौक डेवलप करने के लिए बच्चों को पढ़ने के लिए ये किताबें दीजिए.
पंचतंत्र
विष्णु शर्मा की ये किताब काफी फैसिनेटिंग है. ये कई सारी कहानियों का संग्रह है, जो बच्चों को कई जरूरी बातें सिखाती है.
वाइज़ एंड अदरवाइज़: ए सैल्यूट टू लाइफ
सुधा मूर्ति की लिखी ये किताब भी बच्चों को जरूर पढ़नी चाहिए. इस किताब ने 51 छोटी और महत्वपूर्ण कहानियां हैं.
द ब्लू अम्ब्रेला
ये किताब रस्किन बॉन्ड ने लिखी है. कहानी में एक 10 साल की लड़की है, जो पहाड़ों पर रहती है और उसके पास एक नीली छतरी है.
मालगुडी डेज़
RK नरायण की इस फेमस किताब पर सीरियल भी बन चुका है. ये 32 छोटी-छोटी कहानियों का संग्रह है. जो भारत के गांव और देश की सभ्यता की जड़ों को खूबसूरती से दर्शाती हैं.
हितोपदेश
सदियों पहले लिखी गई ये किताब बच्चों के अंदर इतिहास के लिए ललक पैदा करती है. इसमें कई जरूरी पाठ पढ़ाए गए हैं.
द वेरी हंग्री कैटरपिलर
एरिक कार्ल की ये किताब काफी छोटे बच्चों के लिए बेस्ट है. किताब में कई रंगबिरंगे चित्र हैं. जो बच्चों को आकर्षित करते हैं.
गुडनाइट मून
मार्गरेट वाइज ब्राउन एक किताब बेडटाइम के लिए बेस्ट है. इसकी कहानियां बच्चों को इमैजिनेशन के सफर पर ले जाती हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना