Date: July 21, 2023
By Suryakant
गोल्डन रिट्रीवर्स की अनोखी पार्टी
हैप्पी बर्थ डे
स्कॉटलैंड में पिछले दिनों तकरीबन 500 के करीब गोल्डन रिट्रीवर एक जगह इकट्ठे हुए. 12 देशों से आए ये डॉग्स अपनी ब्रीडिंग का 155वां साल सेलिब्रेट करने आए थे.
Courtesy: Furry Tails
क्लब पार्टी
चार दिनों तक चलने वाली पार्टी का आयोजन 'गोल्डन रिट्रीवर्स क्लब ऑफ स्कॉटलैंड' ने किया था. दरअसल यहां स्थित 'Guisachan House' को रिट्रीवर्स का जन्म स्थान माना जाता है.
Courtesy: Furry Tails
12 देशों के मेहमान
गोल्डन पार्टी हर पांचवें साल में आयोजित होती है. इस बार अमेरिका, जर्मनी, जापान, रोमानिया, इटली से लेकर 12 देशों के डॉग्स ने हिस्सा लिया.
Courtesy: Furry Tails
तीसरी पार्टी
पार्टी का सबसे पहले आयोजन साल 2006 में किया गया था. 2013 में इसका दूसरा संस्करण आयोजित हुआ था.
Courtesy: Furry Tails
गेम्स
पार्टी में गोल्डन रिट्रीवर्स ने जहां एक तरफ लंबी परेड निकाली तो दूसरी तरफ ठग ऑफ वार जैसे गेम्स खेलकर खूब मौज भी काटी.
Courtesy: Furry Tails
फैमिली डॉग
गोल्डन रिट्रीवर्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय डॉग ब्रीड में से एक हैं. परिवार और बच्चों के साथ रहने के लिए इनसे अच्छा शायद कोई नहीं होता.
Courtesy: Furry Tails
अवॉर्ड
पार्टी में दो साल के गोल्डन रिट्रीवर 'Bronagh' ने सबसे स्मार्ट डॉग का खिताब जीता. 'Bronagh' सदर्न आयरलैंड से इस पार्टी में शिरकत करने आया था.
भारत में भी लोकप्रिय
गोल्डन रिट्रीवर्स भारत में भी खूब लोकप्रिय हैं. किसी भी मौसम के हिसाब से ढल जाने की इनकी खूबी की वजह से इन्हें भारत में बहुत पसंद किया जाता है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना