कोविड से संक्रमित लोगों के लिए खून में मौजूद ऑक्सीजन लेवल को नापना बहुत ज़रूरी है. ऑक्सीजन लेवल 94% से नीचे नहीं होना चाहिए.
खून में ऑक्सीजन की मात्रा Pulse oximeter नापता है. ये छोटा सा डिवाइस 400-500 रुपए का होता था मगर अब ये 1500 रुपए से 3000 रुपए तक मिल रहा है.
ऐसे में आप चाहें तो खून में ऑक्सीजन की मात्रा नापने वाली स्मार्टवॉच भी ले सकते हैं जो आपको बाद में भी फायदा देगी. ये रहीं SpO2 सेन्सर वाली 5 सस्ती स्मार्टवॉच.
Boat Storm: इस स्मार्टवॉच की क़ीमत 2,499 रुपए है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल नापने वाले SpO2 सेंसर के साथ 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग भी है.
Noise Colorfit Pro 3: इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,499 रुपए है. इसमें भी बाकी दूसरे फीचर्स के साथ SpO2 सेन्सर है और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग है.
Amazfit Bip U Pro: इस स्मार्टवॉच की क़ीमत 4,999 रुपए है. इसमें भी खून में ऑक्सीजन नापने वाला SpO2 सेंसर है, 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है.
Realme Watch S: इस स्मार्टवॉच की क़ीमत 4,999 रुपए है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल नापने वाले SpO2 सेन्सर के साथ सभी ज़रूरी फीचर मौजूद हैं.
Honor Watch ES: इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपए है. इसमें AMOLED स्क्रीन है, SpO2 सेंसर है और ये भी 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है.