नए साल में नए बदलाव

2 Dec 2025

Author: Shivangi

2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल कई अहम चीजों में बदलाव आने वाले हैं, जिसके बारे में लोगों को पता होना चाहिए.

2025

Image Credit: Pexels

पिछले साल यानी 2024 में फीचर फोन में UPI से 5000 तक पेमेंट कर सकते थे. लेकिन 1 जनवरी से 10,000 तक पेमेंट करना मुमकिन होगा.

UPI

Image Credit: Pexels

2025 से किसानों को बिना गारंटी के 2 लाख तक लोन मिलना मुमकिन होगा.

किसान

Image Credit: Pexels

2024 तक फेल हुए बच्चे अगली क्लास में प्रोमोट हो जाते थे. लेकिन 2025 में नए रूल के मुताबिक 5वीं और 8वीं में फेल हुए बच्चे अगली क्लास में प्रोमोट नहीं किए जाएंगे.

नो डिटेंशन पॉलिसी

Image Credit: Pexels

2024 तक जो लोग फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग के लिए करते थे. उन्हें डेटा रिचार्ज भी लेना पड़ता था. नए साल के साथ कंपनियां वॉइस और SMS पैक देंगी. जो सस्ता होगा. जिन यूजर्स को इंटरनेट नहीं चाहिए, ये पैक उन लोगों के लिए होगा.

वॉयस पैक

Image Credit: Pexels

2025 से टाटा, किआ, हुंडई और मारुति की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. वहीं, बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमत भी बढ़ेगी.

व्हीकल्स

Image Credit: Pexels

2025 में ऐप का नया अपडेट आने वाला है. जिसके बाद वो एंड्रॉयड 4.4 और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा.

WhatsApp

Image Credit: Pexels

2025 में IPL की टीम RCB की कप्तानी के लिए विराट कोहली वापसी करेंगे.

IPL

Image Credit: Pexels