सारा अली खान, विक्रांत मेस्सी, चित्रांगदा की फिल्म ‘गैसलाइट’ का ट्रेलर आ गया है. ये एक मडर मिस्ट्री है. फिल्म 31 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.
Image: Insta | Saraalikhan95'गैस लाइट'! ये शब्द आपको सुना-सुना लगेगा. अमेरिका के डिक्शनरी पब्लिशर मेरियम-वेबस्टर ने 2022 में 'गैसलाइट' को वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया था.
Image: merriam-webster.comतभी से इस शब्द को लेकर बड़े चर्चे हैं. इंटरेस्टिंग बात ये है कि इस शब्द का ओरिजन एक नाटक से हुआ है. गैसलाइटिंग का मतलब किसी को भड़काना या कंट्रोल करना होता है.
Image: wikemedia.comजब कोई किसी को पूरी तरह से नियंत्रित करना चाहता है, उसकी हर बात नकारता है और इतना परेशान कर देता है कि व्यक्ति का खुद से भरोसा उठ जाए तो इसे गैसलाइटिंग कहते हैं.
गैसलाइटिंग शब्द 1938 में पैट्रिक हैमिल्टन के प्ले "गैस लाइट" से अस्तित्व में आया. इसके बाद 1940 और 1944 इसी प्ले पर आधारित फिल्में भी रिलीज हुईं.
Image: wikipediaप्लें में एक शातिर पति अपने घर की ‘गैस लाइट’
यानी लालटेन को धीमा करता जाता है और अपनी पत्नी के लिए एक अंधेरे का भ्रम पैदा करता.
पत्नि अंधेरे की शिकायत करती तो पति इसे उसकी दिमागी समस्या बता देता. इस ब्रेनवॉश से पत्नि प्ले के अंत तक मानसिक रुप से विक्षप्त हो जाती है.
Image: wikipediaगैसलाइटिंग अलग-अलग स्तर पर हम सभी के साथ हो सकती है. इसलिए 'गैसलाइटर्स' से बच कर रहना बहुत जरूरी है.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना