छोटी दूरी हो, समय और पैसे दोनों बचाना हो तो तुरंत रैपिडो, मोटो या बाइक टैक्सी बुक कर काम चल जाता है और मिनटों में आप अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं.
Video: Pexelsपर अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि दिल्ली सरकार ने बाइक टैक्सी बैन करने का फैसला लिया है.
दिल्ली में सरकार ने टू-व्हीलर को टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है, यानि अब दिल्ली की सड़कों पर बाइक टैक्सी नहीं चलेंगी.
Image: Pexelsइससे ना सिर्फ यात्रियों को परेशानी होगी बल्कि बाइक टैक्सी के जरिए मिल रहा रोजगार भी प्रभावित होगा. तो फिर सरकार ने ऐसा क्यों किया?
Image: India Todayदरअसल, ज्यादातर बाइक टैक्सी प्राइवेट नंबर यानी सफेद नंबर प्लेट वाली बाइक्स का ही कमर्शियल इस्तेमाल कर रही हैं. सरकार को इसी पर आपत्ति है.
Image: Pexelsपरिवहन मंत्रालय ने ओला-ऊबर जैसी कंपनियों को बाइक टैक्सी के इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है और इसे मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 का उल्लंघन बताया.
प्राइवेट गाड़ी का कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. ऐसा करने पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 192 के तहत सजा और जुर्माने का प्रावधान है.
Image: India Todayहालांकि, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर एग्रीगेटर्स के लिए सरकार जल्द ही एक नई पॉलिसी लेकर आएगी.