Date: Aug 01, 2023
By Pragya
पशु प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी नौकरियां
सदियों का रिश्ता
इंसान और जानवरों का रिश्ता दुनिया की शुरुआत से ही चला आया है. इंसान ने हमेशा से कुत्ते, घोड़े, बकरियां, गाय जैसे जानवर पाले हैं.
जानवरों से प्रेम
आज भी कई लोग चाहते हैं कि उनके पास कोई पालतु जानवर हो. कुछ लोग तो 24 घंटे उनके आसपास रहना चाहते हैं.
करियर
आइए जानते हैं ऐसी नौकरियां के बारे में, जहां आप हमेशा जानवरों के साथ रह सकते हैं.
पशु चिकित्सक
पशु चिकित्सक जानवरों की हेल्थ के साथ-साथ उनकी देखरेख भी करते हैं. जिन्हें जानवरों की हेल्थ और खुश रहने की चिंता सताती है, उनके लिए ये बेहतरीन नौकरी है.
ज़ूलॉलिस्ट
ज़ूलॉलिस्ट के तौर पर आप जानवरों के व्यवहार, उनकी साइकोलॉजी और उनके विकास के बारे में पढ़ते हैं. आप ज़ू, रिसर्च संस्थानों और वाइल्डलाइफ रिज़र्व्स में काम कर सकते हैं.
पेट ग्रूमर
पेट ग्रूमर का काम जानवरों की साफ-सफाई के साथ, उनको अच्छा दिखाने का होता है. आजकल इस फील्ड में काफी मौके हैं.
एनिमल ट्रेनर
इस नौकरी में आप जानवरों को व्यवहार करना सिखाते हैं. किसी खास मौके या मनोरंजन के लिए ऐसा किया जाता है.
मरीन बॉयोलोजिस्ट
इस नौकरी में आप पानी में रहने वाले जानवरों के बारे में पढ़ते हैं. आप सीखते हैं कि वो कैसे हैं, अपने आसपास कैसा व्यवहार करते हैं. उनको बचाने के लिए भी आप काम करते हैं.
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना