Date: July 21, 2023
By Pragya
'Puma' केवल जूते नहीं, एक शेर भी है.
प्यूमा शेर
आपने प्यूमा के जूतों के बारे में सुना ही होगा. लेकिन हम आज आपको शेर की एक ऐसी प्रजाति से मिलाते हैं जिसका नाम भी प्यूमा है.
Pic Courtesy: Pixabay
अमेरिका है ठिकाना
शेर की ये प्रजाति अमेरिका में पाई जाती है. इसे कौगर, पैंथर अमेरिकी शेर या पहाड़ी शेर भी कहा जाता है.
Pic Courtesy: Pexel
वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्यूमा के नाम अलग-अलग किस्म के 'नाम' होने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. इनके केवल अंग्रेज़ी भाषा में करीब 40 से ज़्यादा नाम हैं.
Pic Courtesy: Pexel
रात के राजा
ये अकेले रहना पसंद करते हैं और आमतौर पर शाम या रात में ही बाहर निकलते हैं. हालांकि, कभी-कभी इन्हें दिन में भी बाहर देखा जा सकता है.
Pic Courtesy: Pixabay
शेर-बिल्ली
वैसे शेर भी बिल्लियों की ही एक प्रजाति होते हैं. और प्यूमा दुनिया भर में इस प्रजाती के चौथे सबसे बड़े जानवर हैं. इनसे पहले बाघ, शेर और जैगुआर आते हैं.
Pic Courtesy: Pexel
एशिया से रिश्ता
माना जाता है कि करीब 110 लाख साल पहले इनकी उत्पत्ति एशिया के जंगलों में हुई थी.
Pic Courtesy: Pixabay
लंबी छलांग
ये करीब 25 फीट की सीधी छलांग मार सकते हैं. इतना ही नहीं ज़मीन से करीब 18 फीट ऊंची छलांग लगाकर पेड़ या किसी फेंस पर आसानी से चढ़ भी सकते हैं.
Pic Courtesy: Pixabay
तेज रफ्तार
प्यूमा 55 से 72 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. ये अच्छी तरह तैरना जानते हैं लेकिन पानी को ज़्यादा पसंद नहीं करते.
Pic Courtesy: Pexel
ताज़ा ख़बरें, वीडियो, डेली शो और किस्सों का ठिकाना